माधव नेपाल ने संसदीय दल का बैठक आह्वान किया
काठमाडौँ 6 मई
नेकपा (एकीकृत समाजवादी) पार्टी के अध्यक्ष तथा संसदीय दल के नेता माधव नेपाल ने संसदीय दल की बैठक बुलाया है। सोमबार दिन के १ बजे संसदीय दल की बैठक नयाँ बानेश्वरस्थित संसद भवन में होगी यह जानकारी नेता राजेन्द्र पाण्डे ने दी है।
पाण्डे के अनुसार संसद के वार्षिक अधिवेशन में पार्टी के सांसद द्वारा की जाने वाली भूमिका के बारे में चर्चा होगी। संसद का वार्षिक अधिवेशन वैशाख २८ गते से होने वाला है।
जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल विभाजन के बाद नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टीसमेत विभाजन होने की संभावना दिख रही है। लेकिन एकीकृत समाजवादी विभाजन नहीं हो सकता यह नेताओं का दावा है।