चार संसदीय समितियों की बैठक आज
काठमांडू.31 जुलाइ
संघीय संसद के अंतर्गत चार संसदीय समितियों की बैठक आज हो रही है. सुबह 11 बजे राज्य व्यवस्था एवं सुशासन समिति की बैठक में गृह मंत्री रमेश लेखक को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक का एजेंडा शांति एवं सुरक्षा और जेल प्रबंधन पर चर्चा करना है.
इसी प्रकार उद्योग एवं वाणिज्य तथा श्रम एवं उपभोक्ता कल्याण समिति की बैठक प्रातः 11.30 बजे होगी। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस बिल, 2080 को लेकर संशोधन प्रस्तावक के साथ चर्चा होगी.
सुबह 11 बजे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कमेटी की बैठक होगी. संसद सचिवालय के अनुसार, बैठक में नागाढुंगा सुरंग सड़क और नागाढुंगा-मुगलिंग सड़क खंड पर चर्चा की जाएगी।
लोक नीति एवं प्रत्यायोजित विधान समिति की बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. बताया जाता है कि बैठक में सिंह दरबार वैद्यखाना के अवलोकन दौरे को लेकर चर्चा होगी.


