हिंसा को महिमा मण्डन का काम छोड़कर देश के विकास के लिए काम करें – प्रधानमंत्री ओली
उन्होंने नेकपा (माओवादी केन्द्र)के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’को लक्षित करते हुए आग्रह किया कि हिंसा को महिमा मण्डन करने का काम छोड़कर देश के विकास के लिए काम करें ।
उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि “यदि माओवादी युद्ध महान् था तो क्यों छोड़ दिया ?क्यों शान्ति प्रक्रिया में आए ?”
उन्होंने कहा कि जनता के नाम में एक मुठ्ठी व्यक्ति अपनी इच्छा के लिए निर्देशित, प्रायोजित या अन्य प्रकार के इच्छाओं को थोपने के काम को देश स्वीकार नहीं करेगा ।उन्होंने यह भी कहा कि झापा आन्दोलन के दौरान उनकी द्वारा नीतियां सही नहीं होने के कारण ही माओवादी हिंसा और हिंसा के रास्ते को बदलकर शान्ति प्रक्रिया में आई ।
प्रधानमन्त्री ओली ने यह भी कहा कि अब देश हिंसा के रास्ते पर एकबार फिर से नहीं चलेगा ।