Fri. Oct 4th, 2024

सरकार ने ४० निजामती कर्मचारियों को किया पुरस्कृत



काठमांडू,भादव २२ – सरकार ने ४० निजामती कर्मचारियों  को पुरस्कृत किया है । २१ वें निजामती सेवा दिवस के अवसर में शनिवार सिंहदरबार में आयोजित एक समारोह में ४० कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया है । इन्हीं ४० में से १० को उत्कृष्ट निजामती सेवा पुरस्कार भी प्रदान किया गया है ।
उत्कृष्ट निजामती सेवा पुरस्कार पाने वालों में सार्वजनिक खरीद अनुगमन कार्यालय केशरमहल के सुपरिटेंडेंट इंजिनियर रामचन्द्र दंगाल, मुख्यमंत्री तथा मंत्री परिषद के कार्यालय, कर्णाली प्रदेश के प्रदेश सचिव शंकर बहादुर केसी, प्रधानमंत्री तथा मन्त्रिपरिषद कार्यालय के उपसचिव राजुप्रसाद गुरागाइँ, कागेश्वरी मनहरा नगरपालिका काठमांडू के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत सागर मिश्र, अख्तियार दुरूपयोग अनुसन्धान आयोग टंगाल के उपसचिव चुडाराज न्यौपाने हैं ।
इसी तरह गृहमन्त्रालय के उपसचिव कृष्ण सापकोटा, संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्रालय के उपसचिव चिरञ्जिवी नेपाल, नापी कार्यालय खाँदाबारी संखुवासभा के सर्वेक्षक आशा राई, कोशीटप्पु वन्यजन्तु आरक्ष कार्यालय सुनसरी के दरोगा बुनु राना और समशितोष्ण बागवानी विकास केन्द्र मार्फा मुस्ताङ के कार्यालय सहयोगी निलबहादुर पुर्जा मगर हैं ।
बाकी ३० को निजामती सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया है । सिंहदरबार में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के प्रमुख आतिथ्यता में शनिवार निजामती सेवा दिवस में विशेष समारोह कर यह पुरस्कार प्रदान किया गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: