मुख्यमंत्री कार्की ने लोकतान्त्रिक गणतंत्रात्मक व्यवस्था को सफल बनाने का किया आग्रह
काठमांडू,भादव २२ –कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिक्मतकुमार कार्की ने लोकतान्त्रिक गणतंत्रात्मक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए सभी से आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र से सहयोग करें ।
२१वें निजामती सेवा दिवस के अवसर पर उन्होंने शुभकामना सन्देश जारी करते हुए कर्मचारियों से आग्रह किया कि उन्हें स्वच्छ आचरण और उच्च नैतिकता के साथ सेवा प्रवाह करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि सुशासन और विकास में हमेशा आगे रहना चाहिए । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि निष्ठापूर्वक जनता की सेवा में कर्मचारियों को खुद को समर्पित करना जरुरी है ।
मुख्यमन्त्री कार्की ने नेपाल के हरेक राजनीतिक परिवर्तन में निजामती कर्मचारियों का प्रत्यक्ष तथा परोक्ष योगदान रहने की भी चर्चा की और कहा कि लोकतान्त्रिक गणतन्त्रात्मक व्यवस्था को सफल बनाने का कोई विकल्प नहीं है ।
उन्होंने अपने सन्देश में इस बात पर जोर दिया कि कर्मचारियों को उच्च नैतिक आचरण और पेशागत मर्यादा के द्वारा जनताप्रति उत्तरदायित्व निर्वाह करना चाहिए ।