Fri. Oct 4th, 2024

अभिनेता नवाजुद्दिन सिद्दिकी नेपाल में



काठमांडू,भादव २२ – भारतीय अभिनेता नवाजुद्दिन सिद्दिकी नेपाल आए हुए हैं । नेपाली फिल्म ‘शाम्बाला’ के प्रीमियर शो के लिए वो आज दोपहर नेपाल पहुँचे हैं ।शाम्बाला के निर्देशक मिन भाम ने त्रिभुवन विमान स्थल में सिद्धिकी का स्वागत किया । रविवार   शाम को छायाँ सेन्टर स्थित क्यूएफएक्स हॉल में उक्त फिल्म का नेपाल में प्रीमियर होगा । इसी तरह भारतीय फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप भी नेपाल आने वाले हैं । यह जानकारी निर्माण टीम ने दी है । ये फिल्म भादव २८ गते से नेपाली सिनेमा हॉल में रीलिज की जाएगी ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: