‘काठमांडू –कलिंग साहित्य महोत्सव’ में पाँच कृतियों को ‘यशस्वी बुक अवार्ड २०८१’ मिला
काठमांडू,भादव २२ – ‘काठमांडू –कलिंग साहित्य महोत्सव’ के तीसरे संस्करण में पाँच कृतियों को ‘यशस्वी बुक अवार्ड २०८१’ से पुरस्कृत किया गया है ।
पुरस्कृत कृतियों में काव्य से देवव्रत के ‘अस्वत्थामाको निधारबाट बागमती बग्छ’, आख्यान से मुना चौधरी के ‘लार’ कथा संग्रह, गैर–आख्यान से मोमिला जोशी के ‘प्रश्नहरु त बाँकी नै रहन्छन्’ और अरुण गुप्तो के ‘संस्कृति चिन्तन’ (संयुक्त) और अंग्रेजी से रोहिणी राणा के ‘द नेपाल कुक बुक’ और अनुसन्धान से यज्ञराज उपाध्याय के ‘काली कर्णालीको लोक साहित्य’ है ।
पुरस्कृत कृतियों के प्रत्येक सष्टा को २० हजार राशी सहित सम्मान–पत्र द्वारा सम्मानित किया गया है । आज (शनिवार) से शुरु हुआ यह महोत्सव कल तक चलेगा ।