हमारे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को बचाने में मौलिक पर्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही है – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल
काठमांडू, असोज १ –राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने कुमारी इन्द्रजात्रा के अवसर में सम्पूर्ण नेपाली में सुख, शान्ति एवं समृद्धि की शुभकामना व्यक्त की है । इस पर्व में वर्षा और समय के देवता देवराज इन्द्र की पूजाअर्चना की जाती है । साथ ही इस पर्व में जीवित देवी कुमारी, गणेश और भैरव की रथयात्रा निकालने की पंरपरा है ।
राष्ट्रपति पौडेल ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा है कि पर्याप्त वर्षा और पर्याप्त फसल के लिए बारिश के देवता इन्द्र के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मनाए जाने वाला यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच अन्योन्याश्रित संबंध को उजागर करता है ।
अपनी शुभकामना संदेश में इस बात का भी उल्लेख किया है कि सदियों से यह पर्व प्रचलन में है । ये हमारी मौलिक पर्व है और हमारे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को बचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है और आगे भी करती रहेगी ऐसा मेरा विश्वास है ।
“मूलतः काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, काभ्रेपलाञ्चोक, दोलखा आदि जिला में मनाने जाने वाला कुमारी इन्द्रजात्रा जैसे सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक पर्व ही हमारे विविध जातजाति, भाषाभाषी, संस्कृति और भौगोलिक क्षेत्र के नेपाली के बीच में परस्पर विश्वास, सद्भाव, सहिष्णुता और सहयोग के भावना को प्रगाढ़ करते हुए राष्ट्रीय एकता को और भी सुदृढ़ बनाने में सहयोग पहुँचाएगी ।