आईसीसी विश्वकप लिग–२ कनाडा ने नेपाल को १०३ रन से पराजित किया
काठमांडू, असोज १ – नेपाल आईसीसी विश्वकप लिग–२ त्रिकोणात्मक सिरीज में घरेलु टीम कनाडा से खराब बैटिंग कर १०३ रन से पराजित हो गई है । नेपाल का ओडीआई में कनाडा संग ये पहली हार है । कनाडा ने पहले खेलते हुए २५४ रन बनाए । इस रन का पीछा करते हुए नेपाल ४०.१ ओवर में १५० रन बनाकर ऑल आउट हो गई । नेपाल के करण केसी ने २४ बॉल में २ चौका और २ छक्का के मदद से सर्वाधिक २७ रन बनाया । ओपनर कुशल भुर्तेल १, आसिफ शेख २०, भीम सार्की १८, रोहित पौडेल ५, कुशल मल्ल १२, दीपेन्द्रसिंह ऐरी ८, सोमपाल कामी ६, सन्दीप लामिछाने २२ तथा गुलशन झा १५ रन बनाकर आउट हुए ।
कनाडा के तीव्र गति के बॉलर डिलोन हेलिगर ने १० ओवर में ३१ रन देकर ५ विकेट लिए । अखिल कुमार और अंश पटेल ने २–२ विकेट लिए । सादविन जाफर ने १ विकेट लिए ।
इससे पहले किंग सिटी में हो रहे मप्ले लेआफ नर्थ वेस्ट क्रिकट ग्राउण्ड में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बनाडा ने ५० ओवर में ८ विकेट खोकर २५३ रन बनाया । एक समय ४० ओेवर में १४९–५ की अवस्था में रहे कनाडा ने अन्तिम १० ओवर में १०४ रन जोड़कर अच्छा स्कोर बनाया ।
कप्तान निकोलस किर्टोन ने ४४ बॉल में ३ चौका और ६ छक्के की मदद से ७३ रन बनाए और अविजित इनिङ खेला । नवनीत धालिवाल ने ९० बॉल में ४ चौका की मदद से ४८, आरोन जोनसन १०, परगत सिंह १७, हर्ष थाकेर २७, डिलोन हेलिगर ३० और साद बिन जाफर ने १७ रन बनाए ।
नेपाल के सोमपाल कामी और ललित राजवंशी ने २–२ विकेट लिए । सन्दीप लामिछाने, गुलशन झा और रोहित पौडेल ने १–१ विकेट लिए । अब नेपाल का मैच बुधवार को ओमान के साथ होगा । नेपाल लिग २ में ५ खेल में २ अंक प्राप्त कर सातवें स्थान में है । कनाडा ९ खेल में १० अंक के साथ दूसरे स्थान में है । नीदरलैंड ८ खेल में १२ अंक के साथ शीर्ष स्थान में है ।