रास्वपा की केन्द्रीय परिषद की पहली राष्ट्रीय बैठक आज से
काठमांडू, असोज १ – प्रतिपक्षी राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) की केन्द्रीय परिषद् की पहली राष्ट्रीय बैठक आज (मंगलवार) से शुरु हो रही है ।
काठमांडू कमलादी स्थित प्रज्ञा प्रतिष्ठान में दो दिन तक चलने वाली इस बैठक का उद्घाटन आज सुबह ११ बजे किया जाएगा । केन्द्रीय परिषद् के प्रथम राष्ट्रीय बैठक में करीब १५ सौ प्रतिनिधि सहभागी होने की कार्यवाहक महामन्त्री कविन्द्र बुर्लाकोटी ने जानकारी दी । बैठक में विधान संशोधन प्रस्ताव, राजनीतिक प्रतिवेदन, पार्टी के निकाय के प्रतिवेदन आदि दस्तावेज पेश किए जाएंगे ।
पार्टी ने गत सावन १८ और १९ गते काठमांडू में बन्द कार्यशाला से यह निष्कर्ष निकाला था कि असोज में राष्ट्रीय बैठक और वैशाख के तीसरे सप्ताह में पहला महाधिवेशन किया जाए । इसी अनुसार ही पार्टी के केन्द्रीय समिति ने राष्ट्रीय बैठक की तारीख तय की है । इस बैठक से ही पार्टी की पहली महाधिवेशन की तारीख तय की जाएगी ।