आज का पंचांग:आज दिनाक 17 सितंबर 2024 मंगलवार शुभसंवत् 2081
*नक्षत्रयोगशशिसूर्यनित्यम्,*
*तिथिवारलग्नं दिवसं नमामि।*
*आचार्यराधाकांतकृतं वै*
*करोतुपंचांगमिदं सुप्रभातम्।।*
????????????????????
*अनंत सागर महासमुद्रे मग्नान्समभ्युद्धर वासुदेव।*
*अनंत रूपे विनियोजितात्मा ह्यनन्त रूपाय नमोनमस्ते॥*
????????????????????????????
*ॐ आगच्छ भगवन्देवः, विश्वकर्मा विशारदः। सर्व विज्ञान कर्तारः, यंत्र मध्ये प्रतिष्ठित।।*
????????????????????????????????
*ॐ अभियंत्रण ज्ञान विज्ञान शिल्प शास्त्र विशारद। चतुर्भुज विश्वकर्मा त्वं, प्रणमामि मुहुर्मुहूर।।*
????????????????????????????????
*ॐ विश्वकर्मा नमस्तुभ्यं, शिल्प शास्त्रस्य देवता। पुष्पांजलि मया दत्त, गृहाण परमेश्वरः।।*
????????????????????
*जलनौकेव यानं यद्विमानं व्योम्निकीर्तितं।*
*कृमिकोषसमुदगतं कौषेयमिति कथ्यते।*
*सूक्ष्मासूक्ष्मौ मृदुस्थलै औतप्रोतो यथाक्रमम्।।*
*वैतानत्वं च लघुता अगस्त्य गुणसंग्रहः।*
*कौशेयछत्रं कर्तव्यं सारणा कुचनात्मकम्।*
*छत्रं विमानाद्विगुणं अगस्ताय प्रतिष्ठितम्।*
????????????????????????????????
*ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रु सहांरणाय सर्वरोग विनाशनाय सर्व जन वशी करणाय रामदूताय स्वाहा।।*
*ॐ नमो भगवते आन्जनेयाये महा बलाये स्वाहा।।*
????????????????
*आज का पंचांग:-*
*आज दिनाक 17 सितंबर 2024 मंगलवार*
शुभसंवत् :- 2081
शाके:-1946
*दक्षिणायन सौम्य गोल:*
*ऋतु:-* *वर्षा*
*सौर्य भाद्रपद मास की प्रविष्टे 31…*
चंद्रमाह:- भाद्रपद
पक्ष:- शुक्ल
तिथि:- *चतुर्दशी दिन में 11:00 तक उपरांत पूर्णिमा*
नक्षत्र : शतभिषा दिन में 2:20 तक उपरांत पूर्वाभाद्रपद,
योग:- धृति प्रातः6:53 तक उपरांत शूल,
कारण:- वणिज एवं विष्टि,
सूर्योदय :-प्रातः 05:55
सूर्यास्त : संध्या 06:05,
सूर्य :- *उत्तराफाल्गुनी नक्षत्रे दिवा 11:17 यावत सिंह राशौ उपरांत कन्या राशौ च रवि*
चंद्रमा :- *कुम्भ राशौ च चन्द्रः*
*आज की ग्रह स्थिति*
????
*मिथुने भौम, बुध: सिंहे, वृषे देव वृहस्पति।*
*कन्यायां भृगु नंदन च, शनि कुंभ स्थितो तथा।।*
*मीने राहु: समाभावे, कन्या केतु प्रसीदतु।*
*शिवम् करोतु कल्याणम्, पंचांग पाठकेषु च।।*
????????????????????
*आज का राहूकाल*
दोपहर:-03:00 बजे से -04:30 बजे तक
*अभिजीत मुहूर्त:-*
पूर्वाह्न 11:32 से मध्याह्न 12:20 तक।
का कोई भी नया और शुभ कार्य जिस कार्य से चिरकाल तक लाभ लेना हो ऐसे प्रत्येक कार्य को अभिजीत मुहूर्त में प्रारंभ करना चाहिए यह अभिजीत मुहूर्त सभी कार्यों के लिए शुभ होता है। वहीं राहुकाल में कोई भी शुभकार्य प्रारंभ नही करना चाहिए।
*दिशाशूलः-*
आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो गुड़ खाएं एवं मिट्टी का चंदन लगा कर प्रस्थान करें।
*आज का पर्व त्यौहार,मुहूर्त व खास:-*
*आज अनंत चतुर्दशी व्रत में श्री हरि विष्णु का पूजन, श्री विश्वकर्मा पूजन, गणेश अथर्वशीर्ष या संकटनाशन गणेश स्तोत्र के पाठ एवं ऋषि अगस्त्य तर्पण के बाद व्रत की पूर्णिमा का पूजन करना सर्व पाप विनाशक, उत्तम मोक्ष दायक, आयु आरोग्यता सुख सौभाग्य दायक, गृह परिवार में सुख शांति समृद्धि एवं ऋण मुक्ति दायक, पितृ दोष निवारक, सर्व दोष विनाशक एवं धन लक्ष्मी प्राप्ति के लिए विशेष लाभकारी रहेगा।*
*साथ ही आज मंगलवार व्रत एवं श्री हनुमान जी का स्तोत्र पाठ पूजन भी सबके लिए कल्याण प्रद होगा।*
*????दैनिक राशिफल????*
*????????देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*आराकाशा विवाहोक्तम् यात्रायां ग्रहगोचरे। जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत।।*????????
*????आज का दैनिक राशि फल????*
????मेष
कार्य सफलता और यश एवं कीर्ति प्राप्त करने के लिए आज का दिन शुभ है। सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे। पारिवारिक सोहार्द बना रहेगा। किसी रिश्तेदार की मदद से कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार में परिवर्तन के योग हैं। ससुराल पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होंगे। रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी। वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। मित्रों से सुख मिलेगा।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????वृष
आज आप अपनी सभी परेशानियों को एक तरफ रख दें।
आराकाशा के अनुसार हालात को काबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। आज अपने रुके हुये कार्य भाई-बहनों के सहयोग से पुरा करने में सफल होंगे। स्वास्थ्य से खुश रहेंगे। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे आपका मन पुरे दिन प्रसन्न रहेगा। अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कोई बड़ा फैसला लेंगे, बेरोजगार लोगो को रोजगार मिल सकता है।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????मिथुन
कारोबार में अचानक से लाभ होने की संभावना है, आपका प्यार शादी में तब्दील सकता है। आज आपको कहीं से व्यापार में घाटे की सूचना मिल सकती है, इसलिए थोड़ा सावधानी बरतें। व्यवसाय में सफल रहेंगे। गृह कार्यों में व्यस्त रहेंगे। जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी। नौकरी पेशा लोगों को भी अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा। इस समय आपको अपने जीवन में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????कर्क
आज आप ध्यान से वाहन चलाएं, खास तौर पर तेज मोड़ों और चौराहों पर।
आराकाशा के अनुसार आज आप न कोई फैसला लें और न ही कोई निष्कर्ष निकालें। स्वभाव में तेजी या थोड़ी उलझन रहेगी। दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा। नई पार्टनरशिप सफल हो सकती है। व्यवसाय में कोई तनाव हो सकता है। छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। आज सोच-समझकर बोलें। आपका भाग्य पुष्प की तरह खिल उठने वाला है। व्यापार, बिजनेस में तरक्की होगी।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????सिंह
माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार एक सकारात्मक संकेत होगा। आराकाशा के अनुसार
आज आपके लिए बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन लाभकारी होगा। अपने प्रोफेशन से आप नाखुश हैं, समय के साथ स्थिति आप के अनुकूल बनेगी। कर्ज लेने की स्थिति निर्मित हो सकती है। जीवनसाथी के प्रति आपका विश्वास बढ़ेगा। जिससे दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????कन्या
आज आपके मन से सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी तथा आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे। आराकाशा के अनुसार
खर्च और कर्ज आज आपकी चिंता का कारण बन सकता है इसलिए सोच-समझकर कार्य करें। आज व्यवसाय में नए प्रोजेक्ट को नई दिशा देंगे। जीवनसाथी का व्यवहार मनोबल बढ़ाएगा। अनावश्यक खर्च से बचें। कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। स्थान परिवर्तन का योग है। आपके माता-पिता आपसे प्रसन्न रहेंगे।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
⚖️तुला
विद्यार्थियों के लिए यह दिन बहुत खास रहने वाला है। आराकाशा के अनुसार दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। मांगलिक कार्यों में खर्च होगा। विरोधी सक्रिय होंगे। कारोबार में विस्तार होगा। निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति रहेगी। धार्मिक कार्यो में रूचि बढ़ेगी। रिश्तों में दरार आ सकती है। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। आने वाला समय आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाले है।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????वृश्चिक
तबीयत में काफी ज्यादा सुधार आने वाला है। आराकाशा के अनुसार
कार्य में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है। आपका पराक्रम बढ़ सकता है। सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं। व्यवसाय में संघर्ष रहेगा। आज आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जायेगी। आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है। रहन-सहन कष्टदायी हो सकता है। कुछ नया करने का मन करेगा।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????धनु
नौकरी में अधिकारियों का सहयोग एवं कार्य करने के लिए उत्साह बना रहेगा। आराकाशा के अनुसार व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा। खर्च की अधिकता रहेगी। आपको अनुशासन की आवश्यकता होगी और अपना काम पूरा करने के लिए और साथ ही इच्छाशक्ति की एक स्वस्थ खुराक की आवश्यकता होगी। परिजनों और मित्रों के साथ हंसी-खुशी से पल बिताने का अवसर मिलेगा। मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????मकर
शिक्षा तथा प्रतियोगिता की दिशा में चल रहा प्रयास सार्थक रहेगा। आराकाशा के अनुसार
आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। घरेलू कार्यों में बच्चें आपका सहयोग करेंगे। परिवार का माहौल काफी खुशनुमा रहेगा, जिससे आपको अपने कामों को करने का पर्याप्त वक्त मिलेगा। ऑफिस में सीनियर्स आपसे खुश रहेंगे। इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई में मन लगेगा।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????कुंभ
आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आराकाशा के अनुसार जिम्मेदारी के प्रति आप को ध्यान देने की जरूरत है।आराकाशा के अनुसार
घरेलू महिलाओं के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज के दिन आप कई बड़ी गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे किए जाएंगे। पत्नी या भाई बहनों से चल रहा मनमुटाव खत्म हो जाएगा और आप लोगो मे आपसी प्रेम बढ़ेगा। संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेंगे। बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
*आप दुर्गा सप्तशती के अर्गला, चतुर्थ अध्याय, एकादश अध्याय एवं देवी सूक्त का नित्य पाठ करें।*
????मीन
आज सरकारी कामकाज पूरे होंगे और मनोरंजन में आज का दिन व्यतीत करेंगे। आराकाशा के अनुसार
आज परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति के विशेष योग बन रहे हैं।
धन की आवक बनी रहेगी, वहीं खर्च भी बढ़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में विशेष प्रयास करने पड़ेंगे।
वाणी पर संयम बनाए रखें ताकि शुभ फल प्राप्त होता रहे। शत्रु पक्ष निर्बल रहेगा।
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। दैनिक जीवन एवं नौकरी से जुड़े कार्य प्रगति पूर्ण होंगे।
आप दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का 100 पाठ करें या करावे।
*“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर आराकाशा की विशेष प्रार्थना से अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”*
*आप सबके सभी मनोकामना पूर्णता और सर्व साफल्यता लिए महादेव से मेरी विशेष प्रार्थना, और आपके सुखी दांपत्य जीवन की हार्दिक शुभकामना।*
????????????????????
*✒✍???? ✒✍????*
*हरि ॐ गुरु देव*
*!!भवेत् सर्वेषां सर्वदा शुभ मंगलम्!!*