Wed. Mar 19th, 2025

१३ गते मंसिर परराष्ट्रमंत्री आरजू देउवा बीजिंग जाएंगी

काठमांडू, कार्तिक २८ – परराष्ट्रमंत्री आरजू राणा देउवा १३ गते मंसिर को बीजिंग जाएंगी । परराष्ट्र स्रोत के अनुसार समकक्षी वाङ यी के निमन्त्रण पर वो चीन की राजधानी बीजिंग जाने वाली है ।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली मंसिर के तीसरे सप्ताह में चीन भ्रमण में जाने वाले हैं । उससे पहले उसकी तैयारी के बारे में जानकारी के लिए राणा बीजिंग जाने वाली हैं ।
राणा ने मंगलवार को ही परराष्ट्र मन्त्रालय में सचिव के साथ ही विभिन्न कर्मचारियों को बुलाकर भ्रमण की तैयारी के लिए चर्चा की थी । उससे पहले उन्होंने सोमवार को चीनी राजदूत चेन सोङ से मन्त्रालय में भी चर्चा किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com