लामिछाने से आज भी बयान लिया जा रहा है

काठमांडू, कार्तिक २८ – सहकारी के रकम गबन करने के आरोप में गिरफ्तार राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा)के सभापति रवि लामिछाने से आज भी बयान लिया जा रहा है ।
मंगलवार को उन्हें रुपन्देही ले जाया गया है जहाँ उनसे कल भी बयान लिया गया था । आज भी उनसे कार्यालय समय शुरु होने के साथ ही बयान शुरु किया गया है ।
बुटवल के सुप्रिम बचत तथा ऋण सहकारी संस्था में बचतकर्ता के रकम का गबन करने के आरोप में रवि को मंगलवार बुटवल ले जाया गया था । पोखरा पुलिस के हिरासत में रहे रवि को बुटवल पहुँचाया गया था । बयान समाप्त होने के बाद उन्हें पोखरा ही वापस ले जाया जाएगा । ये जानकारी रुपन्देही पुलिस ने दी है ।
पुलिस ने जानकारी दी है कि बुटवल के सुप्रिम बचत तथा ऋण सहकारी संस्था से एक करोड़ ९६ लाख लामिछाने के ही नाम में बैंक खाता में जमा किया गया है । इसी विषय में लामिछाने से पुछताछ की जा रही है ।
सहकारी संस्था बचत रकम दुरुपयोग के संबंध में संसदीय छानबीन विशेष समिति ने रवि लामिछाने पर कारबाई करने की सिफारिश की थी ।