Wed. Mar 19th, 2025

कतार एयरवेज ने भैरहवा उड़ानें निलंबित की

काठमांडू, मंसिर १८ – कतार एयरवेज ने भैरहवा उड़ान को रोक दिया है । कतार एयरवेज  कात्तिक २७ गते से गौतमबुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल से उड़ान संचालित कर रही थी । मंसिर १५ से उक्त उड़ान रोका गया है ।
विमान कम्पनी ने बताया कि इसी मंसिर १५ तक के लिए भैरहवा विमानस्थल के उड़ान अनुमति थी । इसका नवीकरण नहीं किया गया है । नेपाल नागरिक उड्ड्यन प्राधिकरणका सूचना अधिकारी ज्ञानेन्द्र भुल ने जानकारी दी कि कतार एयरवेज ने भैरहवा से पुनः उड़ान अनुमति नहीं ली है ।
उन्होंने बताया कि “कतार एयरवेज की उड़ान अनुमति नवंबर ३० (मंसिर १५) तक का ही था नवीकरण नहीं किया गया है ।
कतार एयरवेज ने काठमांडू से होने वाले दोनों उड़ान संचालित कर रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com