Sun. Mar 23rd, 2025

बीआरआई नेपाल हित में ,अमेरिका की दिलचस्पी जायज : प्रचण्ड

चितवन. 10 दिसंबर । नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कहा है कि चीनी विकास परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) नेपाल के हित में है।

उन्होंने कहा कि चूंकि चीन और अमेरिका को मुख्य प्रतिस्पर्धी के रूप में देखा जाता है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि जब दो रणनीतियां आती हैं, तो प्रत्येक की रुचि दूसरे में होती है।
मंगलवार को चितवन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रचंड ने इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटजी (आईपीएस) और बीआरआई के संदर्भ में यह बात कही.
उन्होंने कहा, ‘बीआरआई और एमसीसी में हर किसी की दिलचस्पी है. क्योंकि अब चीन और अमेरिका को मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाता है और जब दोनों की रणनीतियां सामने आती हैं तो एक दूसरे की चिंता होना स्वाभाविक है. बीआरआई के लिए समझौता प्रधान मंत्री के रूप में मेरे दूसरे कार्यकाल के दौरान किया गया था। उसके मुताबिक अब आगे बढ़ने को लेकर असमंजस की स्थिति है. लेकिन इसे आगे बढ़ना होगा.
वहीं, प्रचंड ने कहा कि उनकी पार्टी का ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि लोगों की विकास संबंधी इच्छाओं को कैसे पूरा किया जाए. उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान सरकार पर नहीं है. हमारा फोकस जनता पर है. यह लोगों को संगठित करने की दिशा में है. हम सरकार के कामकाज पर नजर रखते रहते हैं.

यह भी पढें   भारत-नेपाल शिक्षा सहयोग का प्रतीक: 23वां गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप डे समारोह
पुष्पकमल दाहाल (प्रचण्ड) फाईल तस्वीर

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *