भारतीय मूल के अमरीकी बच्चों ने कथक,कूचीपूड़ी तथा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।अमेरिका के स्कूलों में पढ़ने वाले भारतीय मूल के 106 बच्चों ने आज श्रोराम लला मन्दिर परिसर में कथक, कुचिपुड़ी आदि शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। विदेशी धरती फर पले-बढ़े बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इन बच्चों के साथ सोलह शिक्षक और यहां तथा वहां से कई अभिभावक भी सम्मिलित थे।
इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इनोवेशंस थिंक अबाउट और नो योर रूट्स फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अत्यंत मनमोहक कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी, एलएंडटी के पदाधिकारी, आयोजकों में वीणा जी, राहुल सिंह, रवि कुमार, मनीश शर्मा, आलोक सिंह, नवीन शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, जगदीश आफले आदि पांच घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। कल सरयू के घाट संख्या दस पर भी अमेरिका से आए इन बच्चों की नृत्य प्रस्तुति होगी। उपयुक्त जानकारी ओंकार सिंह ने दी है।
