संसद् के ६ विपक्षी दलों की बैठक आज

काठमांडू, माघ ४ – संसद् के ६ विपक्षी दलों की बैठक आज भी हो रही है । शुक्रवार दोपहर २ बजे संसद् भवन स्थित प्रमुख प्रतिपक्षी दल के नेता माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की कार्यालय में बैठक होने जा रही है । बैठक के बाद आज ही दोपहर ३ बजे पत्रकार सम्मेलन कर बैठक का निर्णय सार्वजनिक करने की प्रचण्ड के सचिवालय ने जानकारी दी है । बुधबार को भी प्रचण्ड के आह्वान में विपक्षी दल की बैठक सिंहदरबार में हुई थी । बिना संसद् को बुलाए सरकार ने जो अध्यादेश जारी किया है इसपर विपक्षी दलों ने आपत्ति प्रकट की है ।
बुधवार को हुए बैठक में विपक्षी दल के संयुक्त वक्तव्य तैयार करने में माओवादी केन्द्र के उपमहासचिव वर्षमान पुन और एकीकृत समाजवादी के उपाध्यक्ष बेदुराम भुषाल को जिम्मेदारी दी गई थी । सरकार द्वारा संसद् को धोखा देकर धमाधम अध्यादेश लाने के बाद विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं ।