एमाले के साथ सत्ता सहयात्रा में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है

काठमांडू, माघ ४ – गृहमंत्री लेखक ने बताया कि ‘हम दो दल नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले ने मिलकर सरकार बनाई है । हमारे बीच में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है । गृहमंत्री लेखक ने कहा कि ‘सरकार में किसी तरह की बाधा, व्यवधान, समस्या नहीं है । अपने अपने मन्त्रालय में और कैसे अच्छा काम कर सकते हैं इस विषय को लेकर चर्चा चल रही है ।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कि सभी मंत्रियों ने अपने अपने पार्टी में अपने –अपने मन्त्रालय के बारे में ब्रिफिंग कर जानकारी दी है । सभी ने बतााय कि उनके मंत्रालय में क्या कैसे काम चल रहा है ।