मधेश के विकास तथा मधेशी अधिकार के लिए संविधान संशोधन आवश्यक : विमलेंद्र निधि
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । मधेश के विकास तथा मधेशी अधिकार के लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता है। शनिवार को जनकपुरधाम में नेपाली कांग्रेस तथा नेपाल डेमोक्रेटिक लायर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित “संविधान संशोधन र आवश्यकता”विषय पर आयोजित अंतर क्रिया कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विमलेंद्र निधि ने कहा। उन्होंने कहा कि नेपाल में संघीयता तो आ गया लेकिन पुलिस तथा निजामती कर्मचारी का नियुक्ति करने का प्रदेश सरकार का कोई अधिकार नहीं है।वह संघीय सरकार पर आश्रित है। फिर यह कैसी संघीयता? इसके लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा मधेश प्रदेश की आवादी सबसे अधिक के बाबजूद कर्नाली से भी कम बजट विनोयजन किया जाता है। कृषि मधेश प्रदेश का आय मुख्य स्रोत है। लेकिन सिंचाई,खाद,बीज का अभाव है। बेरोज़गारी की समस्या है।

डिसा संग्रोला की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में यदुनाथ खनाल ने कार्यपत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सूर्य ढुंगेल, नारायण प्रसाद, नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय सदस्य मीनाक्षी झा, नेपाली कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेंद्र पंजियार, विधायक संजय कुमार महतो सहित कई विधायक, मधेश प्रदेश के कई जिलों के नेपाली कांग्रेस के सभापति तथा नेताओं की सहभागिता थी।