झापा के दमक में हुई झड़प, ८ लोग हुए गिरफ्तार

काठमांडू, माघ २० – झापा के दमक नगरपालिका–५ स्थित गणतान्त्रिक चौक में झड़प हो गई । ताप्लेजुङ के पाथीभरा क्षेत्र में केवलकार निर्माण नहीं होने देने के लिए प्रदर्शन में उतरे समूह और पुलिस के बीच में झड़प हो गई । पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ ही एक राउण्ड अश्रु गैस का भी प्रहार किया ।
झड़प में सहभागी ८ लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय झापा के डीएसपी कृष्ण चन्द ने दी है । केवलकार निर्माण करने के निर्णय को खारीज करने की मांग करते हुए स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे ।