आईसीपी क्रिकेट क्लब ने किया वार्षिकोत्सव पर द्वारा इंडो नेपाल फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन
माला मिश्रा जोगबनी अररिया ( सीमा क्षेत्र ) । शनिवार को आईसीपी क्रिकेट क्लब अपना प्रथम वार्षिकोत्सव के मौके पर एक दिवसीय इंडो नेपाल फ्रेंडली टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया । फ्रेंडली मैच जोगबनी विराटनगर के बीच खेला गया । टॉस जोगबनी ने जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया । बेटिंग करने उतरी विराटनगर के टिम 18 . 2 ओभर में 104 रन बनाकर आल आउट हुई । जवाब में उतरी जोगबनी टीम ने 18.4 ओभर पर जीत हासिल किया । मैन ऑफ दी मैच का खिताब जोगबनी के खिलाड़ी मिथिलेश झा को मिला । मिथिलेश 4 ओभर में 24 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट लिया । आईसीपी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राकेश ठाकुर , प्रतियोगिता के संयोजक अरविंद ठाकुर ने बताया मैत्रीपूर्ण मैच में नेपाल कस्टम के कार्यकारी चीफ भीम राज लिम्बु तथा जोगबनी कस्टम के सुप्रीडेंट द्वय विकाश श्रीवास्तव , सुदेश कुमार तथा नेपाल कस्टम अधिकारी विमल साह , प्रवीण लिम्बु ,फर्श राई , गणेश पौडेल , ट्रांस नेपाल के लक्ष्मी सुब्बा , मोरंग डीएसपी वेद प्रकाश जोशी , एपीएफ डीएसपी ऋषिकेश राउत , नेपाली कांग्रेस नेता राजू मास्के , झूमा निरौला , प्रशांत क्लब जोगबनी का अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह उर्फ दारा , रंजीत झा , मो बद्दू के अलावा जोगबनी विराटनगर के कई खेलप्रेमी मौजूद रहे । प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता को अतिथियों ने शिल्ड और प्रमाणपत्र सौंप हौसला अफजाई किया ।
