Mon. Nov 17th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

नेपाली कांग्रेस के पदाधिकारियो की बैठक की अध्यक्षता उपसभापति खड्का करेंगे

आश्विन २३ – नेपाली कांग्रेस के पदाधिकारियो की बैठक आज दोपहर एक १ बजे ललितपुर के हिमालय होटल में होने जा रही है । लेकिन आज की बैठक में पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा भाग नहीं लेंगे । सभापति देउवा बैठक में भाग नहीं लेंगे इसलिए आज की बैठक की अध्यक्षता उपसभापति पूर्णबहादुर खड्का करेंगे । भाद्र २३ और २४ गते को हुए जेन जी आंदोलन के बाद देउवा ने अभी तक पार्टी के किसी भी बैठक में भाग नहीं लिया है ।
बताया गया है कि पार्टी के सभापति के बिना ही हो रहे इस बैठक में केन्द्रीय समिति के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *