Thu. Mar 28th, 2024

मेघा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम नेपालगंज में

नेपालगन्ज ,(बाके) पवन जायसवाल,२०७२असोज १३ गते ।
nepलायन्स क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ३२५ बी २ नेपाल एरिया नं. ६ अन्तर्गत के नेपालगन्ज और खजुरा क्षेत्र के मेघा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम इसी असोज २३ गते को होने जा रहा है ।
नेपालगन्ज और खजुरा क्षेत्र के लायन्स लीडरों की सहभागिता में बैठी बैठक ने मेघा ब्लड डोनेसन कार्यक्रम अयोजन करने की निर्णय किया है । लायन्स क्लब ने हरेक वर्ष आयोजन करते आ रहा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम से संकलन हुआ खून की पह“ुच न होने वाले गरीब और अत्ति आवश्यक होने वालों को उपलब्ध कराएगें सम्र्पूण जिलावासीयों ने रक्तदान करके सहयोग करने के लियें बैठक के प्रमुख अतिथि पिडिजी लायन्स शेम शाक्य ने अनुरोध किया । मानवीय सेवा में प्रत्यक्ष सहभागी होने वाले ब्लड डोनेशन कार्यक्रम लायन्स के मात्र न होकर मानव सेवा में समर्पितों को समेत भी है उल्लेख करते हुययें उन्हों ने सभी लोगों को सहभागी होने के लियें खुल्ला आह्वान समेत किया ।
छलफल में सेकेण्ड भिडिजी लायन्स मधुसुदन शर्मा रिजाल, लायन क्वेष्ट चिफ लायन्स ज्ञानेन्द्र श्रेष्ठ, मिडिया एण्ड पब्लिकेशन चिफ लायन्स मुकुट ढकाल, एओजी ला. कृष्णकाजी श्रेष्ठ, चिफ एरिया कोर्डिनेटर ला. नवराज पराजुली, रिजन चियर पर्सन लायन्स विमल वैद्य, जोन चियर पर्सन लायन्स किसमत कुमार कक्षपती और सन्तोष पौडेल, मेघा ब्लड डोनेशन एरिया कोर्डिनेटर लायन्स कोशराज रेग्मी, क्लब अध्यक्ष तथा लायन्स लिडरों की सहभागिता रही थी ।
नेपाल पत्रकार महासंघ बा“के ने सहकार्य कर रही मेघा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के लियें नेपालगन्ज और खजुरा क्षेत्र के १७ क्लब ने आयोजक के रुप में काम करनेवाले हैै कार्यक्रम की सम्पूर्ण जिम्मेवारी मेघा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम एरिया नं. ६ के डिष्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर लायन्स कोशराज रेग्मी को देने की निर्णय किया है । इसी तरह नेपालगन्ज और खजुरा क्षेत्र के मेघा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के संयोजन करने के लियें लायन्स क्लब अफ नेपालगन्ज इनोभेटिभ के अध्यक्ष लायन्स उमा थापा मगर को जिम्मेवारी दिया गया है ।
ब्लड डोनेशन कार्यक्रम सफल करने के लियें सल्लाहकार के रुप में पिडिजी लायन्स शेम शाक्य, सेकेण्ड भिडिजी लायन्स मधुसुदन शर्मा रिजाल, लायन क्वेस्ट चिफ लायन्स ज्ञानेन्द्र श्रेष्ठ, मिडिया एण्ड पब्लिकेशन चिफ लायन्स मुकुट ढकाल और एरिया नं. ६ के चीफ एरिया कोर्डिनेटर लायन्स नवराज पराजुली को रखने की निर्णय किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: