Fri. Mar 29th, 2024

२१ कार्तिक २०७२ काठमांडू |



indian embassyनेपाल सरकार के मंत्रियों के द्वारा बार बार दिए जा रहे गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों के प्रति भारतीय दूतावास का ध्यान आकर्षण हुआ है इसी सन्दर्भ में दूतावास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना विरोध प्रकट किया है । विज्ञप्ति में कहा गया है कि, नेपाल सरकार के उपप्रधान तथा गरीबी निवारण मन्त्री श्री चित्रवहादुर केसी द्वारा दिए गए ०६ नोभेम्बर २०१५ को हिमालय टीभी में भारत के बारे में किए गए टिप्पणी के प्रति दूतावास का ध्यानाकर्षण हुआ है ।

श्री चित्रबहादुर केसी के निराधार, उत्तेजक तथा नेपाल और भारत के बीच के जनता के बीच के वर्षाै पुराने ऐतिहासिक, पारिवारिक तथा सभ्यतागत सम्बन्ध में खलल पहुँचाने वाली टिप्पणी के प्रति दूतावास ने आपत्ति जताते हुए और इसकी भत्र्सना करता है । दूतावास ाहता है कि नेपाल सरकार ऐसे टिप्पणी से दूर रहे ।

भारत नेपाली जनता की शान्ति, स्थायीत्व और प्रगति चाहता है । भारत शान्त, स्थायी और समृद्घ नेपाल के लिए नेपाल सरकार और नेपाली जनता का सदैव सहयोग करता आया है और आगे भी करता रहेगा ।

 



About Author

यह भी पढें   सर्वोच्च अदालत परिसर से अत्याधुनिक हथियार का मिलना कितना स्वाभाविक है –रघुजी पन्त
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: