Tue. Apr 29th, 2025

मधेशी आन्दोलनकारियों को रिहा करने के लिए रिले अनसन अनवरत जारी

नेपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार मधेसी आन्दोलनकारी को को रिहा कर्ने कि और मधेस कि माग तुरुन्त सम्बोधन कर्ने के माग को लेकर बिरगंज के युवा लोग पिछ्ले पाच दिन से घन्टाघर चौराहे पर रिले अनसन जारी रखा है युवा नेता ओमप्रकाश सरार्फ के नेतित्वमे नेता गन शिव पटेल,प्रेम बाबु पटेल,शसी कपुर मिया,राज कुमार यादव,हरेन्द्र ठाकुर लगायत ब्यापक रुप से अन्य आम मधेसी के सहभागीता रहि है।
इसि बिच रिले अन्सन मे राजनीतिक बेस्लेस्क सिके लाल,खगेन्द्र सङ्रौला और पर्सा के नागरिक समाज के अध्यक्ष प्राध्यापक डा. दिपक शाक्य ने भि एक्यवद्धता जनाए है।20151212_121420
आज के युवा लोग भि शान्ति ,अहिसा,और गान्धी पथमे बिश्वास रख्ने कि बात इस अन्सन ने उदाहरण पेस किया है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.