मोर्चा का विरोध । कपिलवस्तुमे भी भैंस को सौपा गया ज्ञापन पत्र ।।
दिलिप कुमार यादव । कपिलवस्तु, पौष १२
संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा ने कल विराटनगर में हुए घटना का कडा विरोध किया है । जिला के पकडी चोक में हुए विरोध सभा में दर्जनों नेताओँ ने घटना का कड़ा रूप में विरोध किया था । मधेशी नेता के उपर किया गया कायरता पूर्वक दमन देश को गृहयुद्ध में धकेलने का वर्तमान सरकार की नीयत है मोर्चा के नेताओँ ने आरोप लगाया है । कल विराटनगर के रानी भन्सार में अवरोध करने के क्रम में प्रहरी ने सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र महतो के उपर निर्घात रूप में मारपीट की घटना के प्रति आज मधेश के सम्पूर्ण जिला में व्यापक विरोध हुआ है । आज ही मोर्चा के कार्यकर्ताओँ ने कपिलवस्तु में भैँस जुलुस प्रदर्शन करते जिला प्रशासन कार्यालय कपिलवस्तु आगे ज्ञापन पत्र बुझाया । संघीय समावेशी मधेशी गठबन्धन तथा संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा के नेताओं ने आज भैस के गले में ज्ञापन पत्र लगाया था । सरकार भी भैस की तरह बेखबर है यह दर्शाते हुए मधेश के विभिन्न मांग को समेट कर भैस को ज्ञापन पत्र दिया गया । यह जानकारी नेता रामनेवास यादव ने जानकारी दी । जिला प्रशासन के आगे दर्जनों भैँस प्रदर्शन में लाया गया था । ज्ञापन पत्र देने के कार्यक्रम में नेता रामनिवास यादव , कैलाश अग्रहरी , शहसराम यादव , दिपक पाण्डेय , सन्तराम अग्रहरी , जनसन शर्मा , धर्मबहादुरलाल श्रीवास्तव आदि नेताओं की और र्सेकडो कार्यकर्ताओं की उपास्थिति थी ।