‘भारत है पाकिस्तान का दुश्मन नंबर 1’
रावलपिंडी. मुंबई पर हुए 26/11 हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ आग उगला है। पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए जमात उद दावा के प्रमुख सईद ने कहा कि भारत पाकिस्तान का दुश्मन नंबर एक है। इस सम्मेलन में पाकिस्तान की 44 राजनैतिक-धार्मिक पार्टियां पाकिस्तान डिफेंस काउंसिल (पीडीसी) के बैनर के नीचे आईं और अमेरिका, भारत के खिलाफ जहर उगला।
हाफिज सईद ने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका से सभी रिश्ते तोड़ लेने चाहिए। सईद ने नाटो के लिए रसद के रूट को दोबारा खोलने की कोशिश का विरोध करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पूरे पाकिस्तान में इसका विरोध किया जाएगा। सईद के साथ-साथ जनसभा में शामिल कट्टरपंथी नेताओं ने भारत को तरजीही राष्ट्र का दर्जा दिए जाने का भी विरोध किया। इन नेताओं ने पाकिस्तान सरकार पर ‘आतंक के खिलाफ जंग’ में अमेरिका का साथ न देने की मांग की।