Fri. Mar 29th, 2024

सुरक्षा जाँच के नाम पर राजधानी के प्रवेश द्वार पर नागढुंगा मे रोका गया कार्यकर्ता को

विजेता चौधरी, जेठ २ काठमाण्डू
आन्दोलनरत मधेसी मोर्चा सहित के विभिन्न २९ दलीय संघीय गठबन्धन द्वारा सिंहदरबार घेराऊ आन्दोलन का आज पहला दिन राजधानी के मुख्य प्रवेश द्वार नागढुंगा मे मोर्चा  सैकड़ो बस तथा कार्यकर्ता को रोक दिया गया है । साथ ही कड़ी सुरक्षा जाँच चल रही है ।
गठबन्धन द्वारा दो दिवसीय अर्थात एतबार और सोमबार को सिंहदरबार घेराऊ करने की घोषणा से ही राजधानी बाहर से आने बाली सवारी साधन पर कड़ी निगरानी लगा दी गइ है ।

DSCN2584
नेता लक्षमणलाल कर्ण ने कहा सरकार सुरक्षा जाँच के नाम से आन्दोलन मे सहभागीता जनाने आ रहें अपने कार्यकर्ता को नागढंगा मे रोक दीया  है । उन्होंने सुरक्षा जाँच के नाम से बसों की एक एक घण्टा रोक कर जाँचने के बहाने सरकार आन्दोलन मे अवरोध पहुँचाने का काम कर रही है बताया ।
राष्ट्रीय मधेस समाजवादी के अध्यक्ष शरतसिंह भण्डारी ने कहा सरकार के किसी भी अवरोध से आन्दोलन कमजोर नही होगा साथ ही काठमाण्डौ केन्द्रीत ये आन्दोलन सरकार को तत्काल झुकाएगी भण्डारी ने दाबा कीया ।

DSCN2626
भण्डारी ने सुवह ५ बजे से १२ बजे तक बाहर से आई गाडी को राजधानी मे नही घुसने दीया है कहते हुए आरोप लगाया
सरकार के तरफ से आन्दोलन कार्याकर्ता को रोकने की कोइ योजना न होने की बात बताइ ।

DSCN2623

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: