Fri. Apr 19th, 2024

ग्रीन केयर सोसाइटी द्वारा ‘ मिशन ग्रीन अर्थ ‘ के अंतर्गत काठमांडू – नेपाल में पौधारोपण

पूनम पंडित, काठमांडू,११ जून |
नेपाल और भारत में ‘ मिशन ग्रीन अर्थ ‘  संचालित कर रही संस्था ग्रीन केयर सोसाइटी  के भारत  नेपाल  के सदस्यों द्वारा  आज  काठमांडू – नेपाल के पब्लिक यूथ कैम्पस कॉलेज परिसर में ‘ मिशन ग्रीन अर्थ ‘   अंतर्गत औषधीय पौधों का रोपण किया गया |pic5



pic 3
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ विजय पंडित  ने अपने सम्बोधन  में कहा कि  बेहिसाब  बढ़ती   जनसंख्या  के कारण असंतुलित  विकास कार्यो के कारण  सबसे ज्यादा  नुक्सान  प्रकृति – पर्यावरण  को हो रहा है  जिसके वजह से  ग्लोबल  वार्मिंग – जल वायु असंतुलन – मौसम चक्र में परिवर्तन  पूरे विश्व व्यापी  समस्या हम  सबके सामने  है ,  इससे निपटने के लिए  सबको सामूहिक कदम उठाने  होंगे और ज़मीनी स्तर पर पूरी ईमानदारी के साथ  पौधारोपण के साथ पेड़ – पौधों प्रकृति की   रक्षा करनी होगी  ,इसके  लिए ग्रीन केयर सोसाइटी  ने ‘ मिशन ग्रीन अर्थ ‘ अभियान चलाया हुआ है  जिसके अंतर्गत भारत  नेपाल में  निरंतर पौधारोपण – जन जागरूकता के कार्यक्रम संचालित  जा रहें हैं
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से  भारत से  डॉ विजय पंडित , पूनम पंडित , अरमान , मधुर शर्मा , नेपाल के बासुदेव काफ्ले , प्रियंवदा काफ्ले , चमेली आमगाई , पब्लिक यूथ कैंपस की प्राचार्या मीनू सिग्देल  व् दीपक काफ्ले उपस्थित रहे और पौधारोपण  किया pic 1



About Author

यह भी पढें   मधेश के मुख्यमंत्री आज चौथी बार विश्वास मत लेंगे
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: