Fri. Mar 29th, 2024
dipa karmakar
कठमाण्डू, ८ अगस्त ।  भारतीय दीपा करमाकर ने रियो ओलंपिक में जिमनास्टिक्स  फ़ाइनल में जगह बनाली है।
 1964 के बाद वो पहली भारतीय हैं, जिन्होंने जिम्नास्टिक्स के फ़ाइनल में जगह बनाई है। दीपा दुनिया की उन पांच महिला खिलाड़ियों में से एक हैं जो सफलतापूर्वक प्रोडूनोवा वॉल्ट कर पाती हैं।
प्रोडूनोवा में दो बार के प्रयास के बाद उन्होंने ज्ञद्ध।डछण् का स्कोर बनाया और फ़ाइनल में जगह बनाई। इस इवेंट के फ़ाइनल में आठ खिलाड़ी होंगे।
दीपा करमाकर ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट हैं।

Loading...
%d bloggers like this: