Tue. Apr 23rd, 2024

1



नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसावाल, २०७३ कार्तिक १४ गते ।
दिपावली के अवसर पर दोकानदारों ने बिभिन्न प्रकार की दोकान लगाकर बिक्री कर रहे है ।
बाके जिला के नेपालगन्ज पुरानी बाजार के बीच भाग में दीपावली की अवसर पर नेपालगन्ज की बीच बाजार त्रिभुवन चौक से लेकर त्रिबेणी मोड तक बीच बाजार में लैइया, भुर्की, फलफूल, मूर्ती, लगायत सामान की दोकाने लगा रखा हैं करीब ८ सौ मीटर रहा सडक के बीच भागों में हर वर्ष इसी तरह की दोकार लगाकर बेचबिखन करते आ रहे है ।
सुर्खेतरोड की मुख्य चौक धम्बोझी स्थित (बीरेन्द्र चौक ) में मिठाई , मूर्ती, फूलमाला, मिट्टी की दिया लैइया, चुरा भुर्की लगायत सामान दोकानें लगी है इस समय पर नेपालगन्ज बाजार की रौनक बढ गई है ।



About Author

यह भी पढें   अपर अरुण जलविद्युत परियोजना का वित्तीय प्रबंधन विश्व बैंक करेगा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: