तातोपानी नाका पर ‘फ्री तिब्बत’ गतिविधि नही होने देने के लिए सजगता

तातोपानी,१४ पूस | चिनियाँ अधिकारी को डर है कि तातोपानी सीमा पर ‘एक चीन’ निति के खिलाप गतिविधि हो सकता है |
चीन का स्वशासित क्षेत्र तिब्बत के खासा में मंगलबार को हुई सीमा सुरक्षा की बैठक में चिनियाँ अधिकारीयों ने आशंका जताई कि दलाई लामा के समर्थको द्वारा नाका पर चीन विरोधी गतिविधि सञ्चालन की जा सकती है ।
तातोपानी नाका पर ‘फ्री तिब्बत’ गतिविधि नही होने देने के लिए सजगता अपनाने की बात सीमा सुरक्षा बैठक में सहभागी चनियाँ सुरक्षा अधिकारी ने बैठक में यह बात बतायी |
सिन्धुपाल्चोकका प्रमुख जिल्ला अधिकारी अन्तरबहादुर सिलवाल के अनुसार नाका सञ्चालन के विषयमा चीन सरकार की प्रतिनिधि के रूप में आये ककमान्डर अफ बोर्डर कन्ट्रोल क्रप्स अफ तिब्बत पव्लिक सेक्युरिटी मेजर जनरल गाओ वानहाई ने नका पर होने वाले फ्री तिब्बत गतिविधि को नियन्त्रण करने का भी आग्रह किया |
‘नाका सञ्चालन होने पर सभी तरह का सुरक्षा संयन्त्र परिचालन करके ऐसी गतिविधि नियन्त्रण किया जाएगा | इस बात की जानकारी चिनियाँ टोली को दी गई | इस प्रतिबद्धता के बाद चिनियाँ टोली भी नाका सञ्चालन करने के लिए सकारात्मक दिखी ।’
।
बैठक सहभागी के अनुसार मितेरी पुल से खासा तक १५ किलोमिटर सडक बहुत ही खराब अबस्था है | बहुत ही क्षति होने के कारण नाका जल्द संचालन नही होने की बात चिनियाँ पक्ष ने बताई है । हलाकि ‘सडक मर्मत का काम द्रुत गति में हो रही है |