Thu. Mar 28th, 2024

ican



विजेता चौधरी, काठमाडौं, माघ १३ । कम्प्युटर एशोसिएशन नेपाल (क्यान) महासंघ का सूचना तथा सञ्चार प्रविधि मेला क्यान इन्फोटेक का २३वां संस्करण आज से सुरु हुआ हेै ।
क्यन महासंघके अध्यक्ष विनोद ढकाल सूचना तथा संचार प्रविधि प्रति आम जनता को जागरुक तथा जनचेतना अभिवृद्धि करने के उद्देश्य से मेला का आयोजना की जानेकी बात बताई । उन्होंने विश्वमानचित्र में डेभलप किया गया सभी उपकरण व उपब्धिया हमारे देश में उपलब्ध हे बताते हुए उक्र सम्पूर्ण वस्तु एक ही स्थल में देखने, समझने का प्रवन्ध मिलाना हमारा उद्देश्य रहा है बताया ।

ican 1
उक्त मेला भृकुटीमण्डप स्थित प्रदर्शानी हल मे ६ दिन सञ्चालन किया जाएगा । इन्फोटेक के सुबिसु केबलनेट तथा सामसुङ एशोसिएट आयोजक होने के कारण उक्त संस्करण को सुबिसु क्यान इन्फोटेक २०१७ नाम दिया गया आयोजक ने जानकारी दी ।
अध्यक्ष ढकाल ने कहा पिछले संस्करणको ३ लाख ५० हजार ने अवलोकन किया था । इसी अनुरुप इसबार के संस्करण को ४ लाख से अधिक द्वारा अवलोकन की जोन की अपेक्षा लिया गया है । अध्यक्ष ढकालने बताया मेला में १ सौं ४० कम्पनी के २ सौ २२ स्टलों की प्रदर्शनी लगी है ।
अध्यक्ष ढकाल ने कहा हमारा उद्देश्य ई—नेपाल बनाने का है । जिससे आमजनता घर में बैठे बैठे सुविधा उपभोग कर सकें । उन्होंने ७५ओं जिलामें क्यान महासंघ विस्तार होने का योजना रही है बताया ।



About Author

यह भी पढें   २० सहकारी समस्याग्रस्त घोषित !
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: