Thu. Mar 28th, 2024
nirbaachan
१५ फागुन, काठमान्डू , आर एन यादव
 वैशाख ३१ गते घोसित स्थानीय तह के चुनाव के लिए थप मतपेटिका भारत से  ही लाने की तैयारी में हैं । जापान सरकार से भी मतपेटिका समबन्धी  बातचीत हो रही हैं ।
   आयोग के साथ् हाल ही में हुई मतपेटिका बहस में  कहा गया कि इस चुनाव के दौरान २५ हजार थप मतपेटिका  आवश्यक होने का अनुमान चुनाव आयोग का  हैं । आवश्यक मतपेटिका के आकार कम्ति में ८० लिटर क्षमता के होना चाहिए ।
           चुनाव आयुक्त नरेन्द्र दाहाल के अनुसार आयोग के साथ् अभी  करिब ४० हजार थान मतपेटिका हैं । उनमे से बहुत ही कम मतपेटिका ८० लिटर क्षमता के हैं । स्थानीय तह के चुनाव के लिए मतपत्र के आकार बडा होने के कारण छोटा मतपेटिका प्रयोग में लाने के लिए कठिनाई होगी ।
सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने अपुग मतपेटिका भारत से ही लाने की तैयारी की जा रही हैं  । छोटे समय में ही मतपेटिका व्यवस्थापन की जिम्मेदारी होने की कारण ही भारतिय निर्वाचन आयोग से ८० लिटर क्षमता के मतपेटिका लाने लगी हैं  ।
इसी तरह  आयोग ने  भारत के अतिरिक्त  जापान सरकार से समेत ८० लिटर क्षमता के मतपेटिका व्यवस्थापन कर देने के लिए  दूतावास मार्फत जापान सरकारसे अनुरोध किया हैं  ।





About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: