Sun. May 5th, 2024

morcha sansad



काठमाडौं , १ चैत्र | संयुक्त लोतान्त्रिक मधेशी मोर्चा में मंगलबार को व्यवस्थापिका का बैठक बहिस्कार किया है। बैठक आरम्भ होने के बाद मोर्चा के नेता तथा सद्भावना पार्टी के सहअध्यक्ष लक्ष्मणलाल कर्ण ने संसद में अपना मन्तव्य दिया था  ।

कर्ण ने कहा कि सरकार संविधान संशोधन प्रस्ताव पारित करने का केवल बहाना कर रही है |  सरकार मधेशी को अधिकार सम्पन्न बनाने के बदला मधेशी को अधिकार से बञ्चित करने का आरोप उन्होंने लगाया । संविधान संशोधन करने के बदला सरकार मधेशी को गोली मारकर अधिकार से बञ्चित करके रखना चाहती है  ।

कर्ण के बोलने के बाद मोर्चा से आबद्ध दलों का सभी सांसद  संसद बैठक बहिस्कार कर के बाहर निकल गये  ।

 



About Author

यह भी पढें   जसपा महाधिवेशन में उपेन्द्र यादव को इस्तियाक राय देंगे चुनौती
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: