संघीय समाजवादी फोरम, नेपाल द्वारा केंद्रीय सदस्य मनोनयन
हिमालिनी संवाददाता, वीरगंज, १० मई |
पिछले कुछ समय से पर्सा में संघीय समाजवादी फोरम, नेपाल में पार्टी प्रवेश का लहर चल रहा है, हरेक पार्टी के प्रभावशाली नेता फोरम, नेपाल में प्रवेश कर रहे है। फोरम में सभी नवप्रवेशी को ज़िम्मेवारी देकर सम्मानित भी किया गया है , इसी क्रम में पार्टी ने केन्द्रिय सदस्य पद के लिए पूर्वमंत्री मोहनलाल चौधरी, मधेशवादी चिंतक एवम लेखक सीपू तिवारी, प्रसिद्ध व्यव्सायी हरिनारायण रौनियार को मनोनीत किया है।
संघीय समाजवादी फोरम, नेपाल के बिधान के धारा १५,२(ग) और धारा १९ के ८ अनुसार केंद्रीय सदस्य में मनोनयन और जिम्मेवारी दिया गया है। उक्त मनोनयन से पार्टी के अन्दर समावेशी प्रतिनिधित्व को बल मिला, साथ ही नवप्रवेशी के लिए उचित और सम्मानजनक माहौल होने से आगमी दिनों में और ज्यादा पार्टी प्रवेश होने की उम्मीद जताई गई है। ‘हिमालिनी’ सभी केंद्रीय सदस्य को बधाई और शुभकामना के साथ आगामी प्रगति तथा एकता की कामना करती है।