क्यों लुटी थी विप्लव के कार्यकर्ताओं नें चुनाव सामग्रीयाँ
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १४ मई ।
मुगु की छायानाथ नगरपालिका १२ में स्थित नेपाल राष्ट्रीय आधारभूत विद्यालय मतदान स्थल से मतपत्र, मतपेटिका समेत सभी चुनाव सामग्रियाँ विप्लव के नेतृत्व वाली नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लूट ली था ।
जिलामुख्यालय गमगढ़ी बाजार से तीन घंटों की पैदल दूरी पर स्थित मतदान स्थल पर कल सुबह साढ़े १० बजे के करीब तकरीबन ४०० की तादाद में आए हुए विप्लव के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों के खाना खाने के समय चुनाव की सामग्रियाँ लूट लीं ।