दूसरे चरण के चुनाव में लाल स्याही का होगा इस्तेंमाल : निर्वाचन आयोग
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ मई ।
निर्वाचन आयोग ने स्थानीय तह के दूसरे चरण के चुनाव में लाल स्याही का प्रयोग करने की व्यवस्था की है ।
पत्रकारों के साथ बातचीत में आयोग के सचिव गोपीनाथ मैनाली ने आयोग की आज की बैठक का हवाला देते हुए बताया कि अगले चुनाव में लाल स्याही से स्वस्तिक चिह्न लगाए जाने की व्यवस्था होगी ।
मैनाली के मुताबिक पहले चरण के चुनाव में नीले रंग के मत संकेत की वजह से मतगणना में हुई असहजता की शिकायत आने के बाद आयोग लाल रंग की स्याही प्रयोग करने की तैयारी में है ।