नीति तथा कार्यक्रम मंत्रीपरिषद की बैठक ने किया पारित
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २१ मई ।
आर्थिक बर्ष २०७४/०७५ के लिए नेपाल सरकार द्धारा तयार की गई नीति तथा कार्यक्रम को मंत्रीपरीषद की आज की बैठक ने पारित किया है ।
प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में आज सुबह हुई मन्त्रिपरिषद ्की बैठक ने सरकार की नीति तथा कार्यक्रम पारित करके आज शाम हि राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी के समक्ष पेस करने का भी निर्णय किया हैं ।
बैठक के बाद संचारकमीैओं के साथ बातचीत करतें हुए सूचना तथा संचार मन्त्री एवं नेपाल सरकार के प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार कार्की ने कहा नीति तथा कार्यक्रम में राष्ट्रिय महत्व के सभी बडें परियोजनाओं के निर्माण को तिब्रता देने, स्थानीय तह के चुनाव को सम्पन्न करने और पुर्ननिर्माण के काम पर जोर देने का प्रस्ताव इस निती तथा कार्यक्रम मार्फत किया गया हैं ।