जीप दुर्घटना में दो लोगों की मौत, ८ जख्मी, ४ लोगों की हालत गम्भिर
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ जुलाई ।
बाग्लुंग जिले की काठेखोला गाँवपालिका—७ रेश में आज हुई जीप दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई ।
रेश से बाग्लुंग जिलामुख्यालय आने के दौरान ध१ज १८८ नंबर की जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें काठेखोला गाँवपालिका–७ के २५ वर्षीय लाल बहादुर थापा और वहीं के आठ वर्षीय दीपक कार्की की मौत हो गई, ये जानकारी जिला पुलिस ने दी है ।
जीप में सवार अन्य आठ लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से चार ही हालत गंभीर बताई गई है ।