माओवादी केन्द्र बैठक : चुनाव और नतिजा के बारें में सातों प्रदेशों के इन्चार्जो को जानकारी
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जुुलाई ।
नेकपा माओवादी केन्द्र के पार्टी सचिवालय की विस्तारीत बैठक में स्थानीय तह के पहले और दुसरे चरण के चुनाव से प्राप्त नतिजें, प्रदेश और केन्द्रीय तहों के चुनाव लगायत के बिषयों में सातों प्रदेशों के इन्र्चाजों जानकारी दी ।
पार्टी कार्यालय पेरीसडाँडा में हुई बैठक में आनेवालें दिनों में पार्टी द्धारा किस तरहा की रणनीती आपनाकर आगें बढ़ा जाए इस बियष में प्रदेश के इन्चार्जों ने अपनी अपनी धारणाएँ रखी ।