Tue. Jan 14th, 2025

सरकार पहले जाे कर सकती है वाे करे : अध्यक्ष ठाकुर

४ साउन, काठमाडौं ।

सरकार ने राजपा के समक्ष संसद में   विचाराधीन संविधान संशोधन विधेयक काे वाेटिंग में ले जाने का प्रस्ताव रखा है । सरकार का कहना है कि परिणाम जाे भी अाए राजपा काे चुनाव में अाना हाेगा ।

किन्तु, राजपा ने  मन्त्रिपरिषद द्वारा किए जाने वाले निर्णयाें काे पहले पूरा करने की माँग की है । इसके बाद संसद में संशाेधन की प्रक्रिया फःेल हाेने पर क्या किया जा सकता है यह अभी नहीं कहा जा सकता ।

यह भी पढें   तराई और घाटी में कई स्थानों पर धुंध और कोहरा

संविधान संशोधन के मुद्दा के कारण  मन्त्रिपरिषद् विस्तार  अवरुद्ध हाेने के कारण सरकार ने यह प्रयास शुरु किया है ।

बालुवाटार में हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने यह प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन   माओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड ने किया था ।

किन्तु, अध्यक्ष मण्डल के संयोजक महन्थ ठाकुर के साथ ही राजेन्द्र महतो अाैर अनिल झा ने प्रस्ताव पर सहमति नहीं जताई । उनका कहना था कि सरकार जाे कर सकती है पहले वाे करे उसके बाद संसाेधन की बात हाेगी ।

यह भी पढें   पोखरा विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रा.डा.वेदवारज केसी सम्मानित

माओवादी नेता नारायणकाजी श्रेष्ठ ने  मुद्दा फिर्ता, कार्यकर्ता रिहाई, घायलाें काे क्षतिपूर्ति अाैर शहीद घोषणा अादि पर कार्य हाेने की जानकारी दी । अाैर इसे तुरंत अागे बढाने के लिए प्रधानमंत्री से अाग्रह किया ।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: