भारत ने हुलाकी राजमार्ग अन्तरगत १० सडक निर्माण के लिए नेपाल सरकार काे २४ करोड रुपैया दिया ।
४ सावन, काठमाडौं ।
भारत ने हुलाकी राजमार्ग अन्तरगत के १० सडक निर्माण के लिए नेपाल सरकार काे २४ करोड रुपैया दिया है । सडक निर्माण के कुल बजट का २५ प्रतिशत रकम अग्रिम भुगतान किया है ।
बुधबार भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्रालय के आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय राजदूत मन्जिवसिंह पुरी ने मन्त्रालय के सचिव देवेन्द्र कार्की काे १४ करोड ८३ लाख ६७ हजार ९ सय ७७ भारतीय रुपैयाँ का चेक हस्तान्तरण । यह नेपाली रुपैयाँ २३ करोड ७३ लाख ८८ हजार ७ साै हाेता है ।
नेपाल अाैर भारत सरकार के बीच हुलाकी राजमार्ग अन्तरगत के १० सडक निर्माण भारत सरकार द्वारा किए जाने की समझदारी हुई है ।
कार्यक्रम में भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्रालय के सचिव कार्की ने भारत द्वारा हुलाकी राजमार्ग अन्तरगत के १० सडकाें के निर्माण के लिए २५ प्रतिशत रकम भुगतान करने के लिए अाभार व्यक्त किया । उन्हाेंने अाशा व्यक्त की कि भारत सरकार के आर्थिक सहयोग में संचालित सडक निर्माण का काम को समय पर पूरा हाेगा ।
भारतीय राजदूत सिंह ने कहा कि भारत सरकार काे सहयाेग का यह अवसर मिला जिसकी खुशी है । उन्हाेंने कहा कि नेपाल के पूर्वाधार विकास में आवश्यक निवेश के लिए भारत सदैव तैयार है ।