संविधान के मुताबिक १ सौं ६५ निर्वाचन क्षेत्र कायम की जाएगी : प्रधानमंत्री देउवा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जुलाई ।
प्रधानमंत्री शेरबहादूर देउवा ने कहा कि संविधान के मुताबिक हि १ सौं ६५ निर्वाचन क्षेत्र कायम कि जाएगी ।
नेपाल इन्जिनियर्स एसोसिएसन के ५५ वें बार्षिकोत्सव का काठमांडू में उदघाटन करतें हुए प्रधानमंत्री देउवा ने कहा की निर्वाचन क्षेत्र के बिषय में फैलाएगए अन्य अफवाहों के पिछे न भागे ये मेरा सभी से अनुरोध हैं ।
उन्होंने कहा की माघ ७ गतें के अन्दर तीन तहों के चुनाव को सम्पन्न करने के लिए सरकार पुरी तयारी कररही हैं ।