माओवादी केन्द्र बैठक : संगठन को सुदृढ करने की निर्णय्
हिमालिनी डेस्क
काठमांडु, १९ जुलाई ।
नेकपा माओबादी केन्द्र की सचिबालय बिस्तारित बैठक में अपनी घारणा प्रस्तुत करनेवालें प्रदेश और जिल्ला प्रमुख के नेताओं ने पार्टी संगठन को सुदृढ करने के लिए गुट उपगुट को खत्म करके नेताओं के लिए उचित कार्यविभाजन करने क िबात पर जोर दिया ।
पार्टी केन्द्रिय कार्यालय कोटेश्वर में सोमबार जारी बैठक में माओवादी केन्द्र के गोपाल किराँती, जनार्दन शर्मा, उर्मिला अर्याल, डिलाराम आचार्य लगायत के ३१ लोगों ने अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल द्धारा रखेगए राजनीतिक प्रस्ताव के उपर अपना समर्थन जतातें हुए स्थानिय तहों तक पार्टी संगठन को सुदृढ और एकता बद्ध करने की बात पर जोर दिया ये जानकारी प्रवक्ता पम्फा भुसाल ने दी ।
माओवादी केन्द्र केन्द्रिय सचिवालय की बिस्तारित बैठक कल फिर १ बजे के लिए बुलाई गई ये जानकारी प्रवक्ता भुसाल ने दी ।