संविधान संशोधन के अलावा सभी माँगें पुरी करेंगें : सत्तारुढ दल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जुलाई ।
नेपाली काग्रेस और नेकपा माओवादी केन्द्र ने राजपा नेपाल के संविधान संधोधन प्रस्ताव के अलावा अन्य सभी मागें पूरी करने की प्रतिबद्धता जाहिर की हैं ।
प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार में आज हुई नेपाली काँग्रेस ,नेकपा माओवादी केन्द्र और राजपा नेपाल के शीर्ष नेताओं की बैठक में काँग्रेस, माओवादी केन्द्र के शीर्ष नेताओं ने कहा की फिल्हाल संविधान संशोधन प्रस्ताव को पारीत करने की स्थिती नहि हैं इस लिए हम संविधान संशोधन के अलावा राजपा अन्य सभी मागों को पूरी करने के लिए तयार हैं ।
बैठक के् बाद माओवादी केन्द्र के नेता नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा की संविधान संशोधन प्रस्ताव को तों फिल्हाल पारीत नहि किया जासक्ता लेकीन हम इस बिषय पर बातचीत को जारी रखेंगे ।
राजपा नेपाल के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने कहा की सरकार हमारी मागें पुरी करने के लिए सकारातमक तो दिखरही हैं लेकी इसका कोई परीणाम नहि दिखरहा ।
बैठक में प्रधानमंत्री एवं नेपाली काँग्रेस के सभापत शेरबहादूर देउवा ,माओवादी केन्द् के अध्यक्ष प्रष्पकमल दाहाल प्रचण्ड और राजपा के अध्यक्ष ठाकुर लगायत के नेताओं की उपस्थित थी ।