प्रधानमंत्री देउवा और कतार के राजदूत की शिष्टाचार मुलाकात
काठमाडौँ – सावन ४ गते
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा के साथ कतार के राजदूत युसुफ बिन मोहम्मद अल हल ने शिष्टाचार मुलाकात की है
प्रधानमन्त्री कार्यालय सिंहदरबार में आज हुई मुलाकात में प्रभानमंत्री ने दोनों देशों के बीच सम्बन्ध सुधार पर बल दिया है ।
प्रधानमन्त्री देउवा ने कतार में रह रहे चार लाख नेपाली कामदार की सुरक्षा और हित के विषय में अपनी जिज्ञासा जताई । राजदूत हल ने कतार के पिछली अवस्था के विषय में जानकारी कराई ।