चीन से आतें हि ओली किया एैसा खुलासा, जानकर हैरान रह जाएँगें आप
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ जुलाई ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा कि चुनाव और संविधान संशोधन के बिषय में अगर कोई दाउपेच हुई तों अच्छी बात नही होगी ।
चीन के तिब्बत स्वशासित क्षेत्र का भ्रमण पुरा कर आज स्वदेश लौटने के बाद त्रिभुवन अन्तराष्ट्रिय विमानस्थल पर पत्रकारों के साथ बातचीत करतें हुए उन्होंने कहा की मधेश केन्द्रित दलों की मागों को संबोधीत करने के लिए एक बार संविधान का संशोधन किया जा चुका हैं और अगर फिर से संविधान में संशोधन करने की जरुरत आ गई हैं तों वों अब बन्ने बाली नई संसद से हि संभव हो पाएगी ।
उन्होंने आगें कहा की अगर माघ ७ गतें के अन्दर तीन तहों के चुनाव को सम्पन्न नहीं किया गया तो देश संवैधानीक संकट में फस जाएगा इसलिए किसी भी बहाने पर चुनाव को अब टाला नही जा सकता ।