मौजुदा सरकार किसी भी हालत में सरकार में शामिल नहीं होगें : राप्रपा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ जुलाई ।
राप्रपा की आज हुई पदाधिकारी बैठक ने मौजूदा सरकार में शामिल न होने का निर्णय किया हैं ।
पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा की अध्यक्षता में हुई बैठक ने निश्कर्ष निकालतें हुए कहा की संविधान संशोधन के प्रस्ताव पर सत्तारुढ दल हि इमान्दार नही दिखें इस लिए हम सरकार में शामिल नहि हो सक्तें ।
ये जानकारी केन्द्रिय सदस्य मोहन श्रेष्ठ ने दी ।