राजयोगी और योगिनीयों से राष्ट्रपति भंडारी के साथ प्रधानमंत्री देउवा नें भी बाँधी रक्षाबन्धन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ जुलाई ।
रक्षा बन्धन त्योहार के उपलक्ष्य में ब्रह्मकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र के राजयोगी तथा राजयोगीनीयों से राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने रक्षा बन्धन ग्रहण की ।
शितल निवास में राष्ट्रपति भंडारी ने रक्षाबन्धन का ग्रहण किया ये जानकारी सेवा केन्द्र के राजयोगी रामसिंह ऐर ने दी ।
इसीतरहा, प्रधानमंत्री शेरबहादूर देउवा ने आज हि सेवा केन्द्र के राजयोगी तथा राजयोगीनीयों से प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार में रक्षा बन्धन ग्रहण किया ।